नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 43 हजार 509 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 640 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 38 हजार 465 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है।
पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है । पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत रही है।
गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 22 हजार, 662 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख, 03 हजार, 840 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 07 लाख, 01 हजार 612 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वैसे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम है।
पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।
आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 46.26 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 45.07 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।