नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 670 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – जिंस सौमिल गांधी (Commodity Saumil Gandhi) ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोना 670 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’
चांदी बढ़कर 25.34 डॉलर प्रति औंस हो गई
विदेशी बाजारों (Overseas Markets) में सोना तेजी के साथ 2,015 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.34 डॉलर प्रति औंस हो गई।
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में Comex में सोना 2,000 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर स्थिर रहा, क्योंकि निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ब्याज दर को लेकर फैसले पर है।’’