कोडरमा: जिले के सतगावां थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पिकअप वाहन डब्ल्यूबी37बी 4202 समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बिहार पटना जिला बाढ़ नदमा निवासी राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने वाहन से 14 पेटी 180 मिली के 672 पीस शराब बरामद किया है।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर पचौरी मोड़ पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग के दौरान शराब बरामद किया गया है । मौके पर चंदन सिंह, शिवनारायण यादव, पिंटू कुमार दास, चालक तौफीक खान शामिल थे।