गढ़वा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया, जबकि अन्य समान को जब्त कर लिया

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: पुलिस और CRPF-172 की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को कुदगरा पहाड़ (Kudgara Mountain) के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक (Explosive) सहित अऩ्य समान बरामद किया है।

बरामद समान में 16 पीस पांच किलो सिलिंडर, पांच पीस 2.5 किलोग्राम सिलेंडर, तीन हमाम दस्ता, एक जंग लगी हैंड ड्रिल मशीन, 2 1/2 किलो स्टील कंटेनर, 60 वाटर चेक वाल्व, 10 बॉल बेयरिंग, चार छाता स्टैंड, एक पांच किलो केन आईईडी और कॉर्डटेक्स तार (IED and Cordtex Wire) शामिल है। सुरक्षाबलों ने विस्फोटकों (Explosives) को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया, जबकि अन्य समान को जब्त कर लिया।

Share This Article