Human testing of ‘Dengial’ vaccine : राष्ट्रीय राजधानी के डाक्टर Ram Manohar Lohia Hospital में शनिवार को डेंगू बुखार से बचाव के लिए ‘डेंगीआल’ (Dengial) टीके का मानव परीक्षण शुरू किया गया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और पैनेशिया बायोटेक के सहयोग से विकसित Dengial टीके का यह तीसरा परीक्षण ‘मानव परीक्षण’ देशभर में 19 स्थानों पर किया रहा है। दिल्ली में एकमात्र डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल का चयन किया गया है।
देशभर में 10 हजार 335 स्वस्थ व्यक्तियों का चयन किया गया
परीक्षण के लिए देशभर में 10 हजार 335 स्वस्थ व्यक्तियों का चयन किया गया है। इन सभी को डेंगू का टीका (Dengue Vaccine) दिया जायेगा।
प्रत्येक केंद्र पर 545 व्यक्ति हैं। संबंधित चिकित्सकों और अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस परीक्षण में कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी,बायोकैमिस्ट्री,पैथॉलाजी और मेडिसिन विभाग शामिल हैं।