रामनवमी में धारा 144 लागू करने और DJ पर प्रतिबंध के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू, परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के खेल को…

प्रशासन चाहे तो DJ का वॉल्यूम व मानक तय करे, भक्ति गाने को Shortlist करें, फूहड़ व अश्लील गाने पर रोक लगाए

News Desk
1 Min Read

हजारीबाग: रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) के दौरान हजारीबाग (Hazaribagh) में धारा 144 और DJ पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ मामले को तूल देते हुए गुरुवार से भूख हड़ताल (Hunger Strike) शुरू कर दी गई है।

हिंदू प्रचारक अमन कुमार, अजय कुमार दास और करण उर्फ बप्पी बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी के पास हड़ताल पर बैठ गए हैं। अमन ने सरकार से मांग की है कि DJ पर रोक के लिए जो अधिसूचना जारी की गई है, उसे अविलंब वापस लिया जाए।

अश्लील गानों पर लगाएं रोक

मांग की जा रही है जुलूस (Procession) के दौरान परंपरागत अस्त्र-शस्त्र (Weapons) से खेलने की परंपरा जारी रखते हुए धारा 144 को समाप्त किया जाए।

प्रशासन चाहे तो DJ का वॉल्यूम व मानक तय करे, भक्ति गाने को Shortlist करें, फूहड़ व अश्लील गाने पर रोक लगाए।

Share This Article