Hunterganj Launched Alcohol Eradication Campaign : हंटरगंज के वशिष्ठ नगर पुलिस ने चतरा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रविवार को हंटरगंज के दंतार, लेढो और परामचक गांव में शराब उन्मूलन अभियान (Alcohol Eradication Campaign) चलाया।
छापेमारी में उमेश यादव के घर से 480 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं दंतार गांव के चंद्रदेव भारती के घर से 140 लीटर और परमाचक गांव के रामफल भारती के घर से 100 लीटर महुआ शराब (Mahua Liquor) बरामद किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने चंद्रदेव भारती और रामफल भारती को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 720 लीटर महुआ शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले ड्रम भी बरामद किया गया है। इस संबंध में वशिष्ठ नगर थाना में गिरफ्तार दो तस्करों और फरार एक तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।