चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Chatra Motorcycle Thief Arrested : चतरा (Chatra) जिले के हंटरगंज पुलिस ने थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में बड़हीबीघा गांव (Badhibigha village) में शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाकर चोरी के दो मोटरसाइकिल (Motorcycle ) जब्त किए गए।

साथ ही एक मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक बड़हीबीघा गांव निवासी सौरभ कुमार है।

सौरभ मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री का काम करता था। उसने चोरी के Motorcycle की खरीद-बिक्री करने में अपने संलिप्ता स्वीकार की है। साथ ही इसमें संलिप्त कई लोगों का नाम का खुलासा भी किया है। Police उन सभी की खोज में जुट गई है।

Share This Article