मनीला : फिलिपींस में चक्रवाती तूफान मेगी से भयंकर तबाही हुई है। तूफान की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 तक हो गई है।
110 लोग लापता हैं। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने बताया कि मध्य फिलीपींस में 164 और दक्षिणी फिलीपींस में तीन लोगों की मौत हुई। परिषद ने मध्य फिलीपींस में 110 और लोगों के लापता होने की भी सूचना दी है।
मेगी ने सबसे पहले मध्य और दक्षिणी फिलिपींस के क्षेत्रों में दस्तक दी। इससे भारी बारिश हुई। इसके बाद 10 अप्रैल को इसने लेयटे प्रांत के बेबे और अबुयोग को अपनी चपेट में लिया। इस वजह से यहां के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और कई जगह भूस्खलन हुआ।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शुक्रवार को इन क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को राहत सामग्री सौंपी। उन्होंने भूस्खलन की जद में आए गांवों का हवाई निरीक्षण भी किया।