गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर पति ने भी दे दी जान, पुल के नीचे मिला शव

पुलिस ने देखा कि भादू हेंब्रम का सिर पत्थर से टकराया हुआ है जिसके कारण काफी खून बह गया

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गिरिडीह : जिला में गांडेय थाना क्षेत्र के झरघट्टा में एक पती ने पत्नी की हत्या (Wife Murder) कर उसने भी जान दे दी। मृतका के पति का शव गांव के समीप ही एक पुल के नीचे मिला है।

मृतक का नाम भादू हेंब्रम (Bhadu Hembrum) और उसकी पत्नी बहामुनि बताया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी मच गयी।

सूचना पर SDPO अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) के अलावा गांडेय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने देखा कि भादू हेंब्रम (Bhadu Hembrum) का सिर पत्थर से टकराया हुआ है जिसके कारण काफी खून बह गया। यहां के बाद एसडीपीओ उस कमरे में पहुंचे जहां पर बहामुनि का शव पड़ा था।

उन्होंने देखा कि महिला के सिर पर चोट है और काफी खून जमीन पर फैला हुआ है। इसके बाद SDPO  ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा

इस बाबत मृतक पति-पत्नी की 9 साल की बेटी ने बताया कि रविवार की रात को उनके माता-पिता के बीच में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने मां की हत्या कर दी।

उसके पिता ने उस बच्ची पर भी वार किया। SDPO ने घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। मामले की जांच के बाद SDPO ने कहा कि महिला की हत्या (Murder) हुई है और महिला के पति का शव पुल के नीचे मिला है।

जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि झगड़ के दौरान उसके पति ने संभवतः पत्नी को जान से मारने के बाद वो पुल से कूदकर जान दी है। दोनों के पोस्टमार्टम (Post mortem) रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article