धनबाद: धनबाद हाउसिंग कॉलोनी (Dhanbad Housing Colony) में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर घंटों ड्रामा हुआ। सड़क पर महिला और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच हो रही कहासुनी होता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसी बीच किसी ने पुलिस (Police) को मामले की सूचना दे दी। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला एवं उसके ससुराल वालों को थाने ले गई।
किसी ने सड़क पर झगड़ा होने की सूचना दी
मामले में पुलिस ने बताया कि किसी ने सड़क पर झगड़ा होने की सूचना दी थी।
सूचना के आधार पर जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि पति-पत्नी का विवाद है। और यह मामला पहले से ही महिला थाना (Women’s Police Station) में भी चल रहा है।