गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच-2 रांगामाटी के समीप रविवार को सड़क हादसे में बाइक चालक पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की मौत अस्पताल में हो गई।
घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया।
जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवागमन को सामान्य कराया।
बताया जाता है कि धनबाद जिले के मलकेरा से बाइक पर चौपारण (हजारीबाग) निवासी जयराम साव अपनी पत्नी के साथ चौपारण जा रहे थे।
इसी दौरान एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद वाहन भाग गया।
दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी। घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उनकी पत्नी की मौत अस्पताल में हो गई।
गौरतलब हो कि जीटी रोड की हो रही छह लेनिंग चौड़ीकरण कार्य के कारण उक्त स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के द्वारा सड़क को वन-वे कर दी गई है, जिसकारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती ही रहती है।