गुमला: जिले के पालकोट (Palkot) स्थित बाजरा गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक दंपति की टांगी से काटकर हत्या (Murder) कर दी गई है। मृत की पहचान राजू खड़िया और पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गर्मी के कारण पति-पत्नी घर के आंगन में सोए थे। इसी दौरान अपराधियों (Criminals) ने टांगी से वार कर हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी रविवार सुबह घर के लोगों को हुई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया
बताया जाता है कि राजू खड़िया करीब एक सप्ताह पहले बाजरा स्थित घर पहुंचा था। वह पंजाब में रहकर काम करता था। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद (Land Dipute) में घटना को अंजाम दिया गया है।
बीते गुरुवार को राजू का भाई लियुस खड़िया के साथ विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि लियुस खड़िया ने राजू खड़िया को टांगी लेकर दौड़ाया था।
उस वक्त राजू वहां से भाग निकला था। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है।