गाजियाबाद: गाजियाबाद में फैक्ट्री मालिक (Ghaziabad Factory Owner) और उसकी पत्नी की बाथरूम (Bathroom) में मौत हो गई। बुधवार को होली खेलने के बाद दोनों नहाने के लिए Bathroom में गए थे।
दोनों के शव बाथरूम में पड़े मिले। पुलिस का मानना है कि गैस गीजर (Gas Geyser) से दम घुटने से दोनों की मौत हुई। क्योंकि, बाथरूम में वेंटिलेशन (Ventilation) नहीं था। पुलिस को Bathroom के अंदर सिलेंडर और गीजर मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।
वेंटिलेशन का कांच तोड़कर खोली कुंडी
पुलिस के अनुसार,दीपक गोयल (40 वर्ष) और पत्नी शिल्पी (36 वर्ष) अपने दो बच्चों के साथ कस्बा मुरादनगर की अग्रसेन कॉलोनी फेस-वन में रहते थे। गुरुवार को होली खेलने के बाद शाम करीब 4 बजे वो बाथरूम में नहाने के लिए गए।
वे जब एक घंटे तक बाहर नहीं निकले और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो बच्चों ने पड़ोसियों (Neighbors) को बताया। पड़ोसियों ने आकर वेंटिलेशन का कांच तोड़कर कुंडी खोली, तो पति-पत्नी जमीन पर बेसुध पड़े मिले। उन्हें तुरंत यशोदा हॉस्पिटल (Yashoda Hospital) ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
कुछ महीनों पहले ही खोली थी पेंट के केमिकल की फैक्ट्री
हॉस्पिटल से मुरादनगर थाना (Muradnagar Police Station) पुलिस को मीमो भेजकर इस केस की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वो जांच के लिए बाथरूम के अंदर पहुंचे, तो घुटन जैसी महसूस हुई।
सिलेंडर और गैस गीजर अंदर ही रखा था। प्रॉपर वेंटिलेशन (Proper Ventilation) का कोई इंतजाम नहीं था। Ventilation के लिए दरवाजे के ऊपर जो कांच लगाया था, वो भी बंद था। ऐसे में आशंका है दम घुटने से दोनों की मौत हुई है।
दीपक गोयल ने कुछ महीनों पहले ही पेंट के केमिकल की फैक्ट्री (Paint Chemical Factory) गाजियाबाद में खोली थी। पत्नी शिल्पी हाउस वाइफ थी। परिवार में दो बच्चे हैं। बेटी 14 साल और बेटा 12 साल का है।