देहरादून: राजधानी दून में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार (Couple Arrested) कर दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है।
आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी कार, तीन मोबाइल, हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
बीते कुछ दिनों से थाना राजपुर व AHTU को सूचनाएं मिल रही थीं कि काफी समय से एक दंपति शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में देह व्यापार का रैकेट चलाकर महिलाओं की सप्लाई कर रहे हैं।
15 अगस्त की रात को कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया
इन सूचनाओं पर थाना राजपुर पुलिस और AHTU टीम ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उक्त सूचना सही हैं।
इस पर संयुक्त टीम द्वारा एक सूचना के बाद 15 अगस्त की रात को कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग अभियान (Checking Drive) चलाया।
इस दौरान टीम ने जब एक Honda Amaze कार को रोका और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपने आपको पति-पत्नी बताते हुए अपना नाम संदीप अग्रवाल पुत्र रामधन अग्रवाल और सपना अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार बताया।
वाहन में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल (Sandeep Agarwal) ने बताया कि वह और उनकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार को महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं और इसी क्रम में वे पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। गाड़ी की चेकिंग पर गाड़ी में काफी आपत्तिजनक सामान भी पुलिस को मिला।
काफी समय से चलाते आ रहे हैं अवैध देह व्यापार का धंधा
पूछताछ में गाड़ी में बैठी दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति-पत्नी के पैसों का लालच दिए जाने से यह अवैध कार्य कर रहें थे।
पुलिस ने दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति-पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा (Prostitution) चलाते आ रहे हैं।
तीन मोबाइल फोन भी बरामद
ये लोग फोन और व्हाट्सएप (Phone and Whatsapp) के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे और डिमांड के अनुसार बाहर से लड़किया बुलाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे।
ये लोग एक स्थान में छह से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक न हो।
पुलिस ने उनके पास से 1800 रुपये की नकदी, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। पुलिस ने उन्हें न्यायालय (Court) में पेश कर जेल भेज दिया है।