दुमका: जहर खिलाकर पत्नी की हत्या (Wife Murder) के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित पति थाना क्षेत्र के लखीकुंडी निवासी विमल मोहली (Vimal Mohli) है।
जानकारी के अनुसार विमल मोहली पर 26 वर्षीय पत्नी बसंती देवी को कीटनाशक खिलाकर हत्या (Killing By Feeding Pesticides) करने का आरोप उसके ससुराल वाला ने लगाया।
पुलिस को जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव निवासी शनिचरिया देवी, पति गोपाल मोहली ने पुलिस को लिखित शिकायत कर दामाद पर बेटी का हत्या का आरोप लगाया।
आरोपित पति अक्सर पत्नी को प्रताड़ित किया करता था
आवेदन में बताया कि उसकी बेटी को उसका दामाद अक्सर शराब के नशे में घर आकर मारपीट करता था। विवाद सुलझाने को लेकर महिला थाना में काउंसलिंग (Counseling) किया गया।
इसके बावजूद दामाद ने जहर खिला बेटी की हत्या (Daughter Murder) कर दी। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में थाना प्रभारी नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व में भी आरोपित पति अक्सर पत्नी को प्रताड़ित किया करता था। प्रथम दृष्टया में जहर खाने से मौत (Death) प्रतीत होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।