रांची: राहे ओपी पुलिस ने पत्नी के हत्या (Wife Murder) मामले में सदानंद मुंडा को गिरफ्तार (Arrested) कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
ओपी प्रभारी सूर्यकांत कुमार बताया कि गिरफ्तार (Arrested) आरोपित ने बताया कि उसके विवाह को (Marrige) 14 साल हो गए थे। लेकिन उसकी पत्नी का कोई बच्चा नहीं हुआ था।
शव को गांव के बाहर के कुंए में पत्थर बांध कर डाल दिया था
इसलिए वह उसे अपनी जिंदगी से हटा कर बच्चे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए दूसरी शादी करना चाह रहा था, जिसका उसकी पत्नी विरोध कर रही थी ।
सदानन्द मुंडा ने बीते आठ अक्तूबर की रात में अपनी पत्नी सुकरमणी देवी की हत्या (Murder) कर शव (Dead Body) को गांव के बाहर के कुंए में पत्थर बांध कर डाल दिया था ।