नई दिल्ली: गुरुग्राम के एक रिहायशी इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पति ने ऐसी सुहागरात (First Night of Marriage) मनाई कि लड़की को थाने जाना पड़ गया।
कथित तौर पर उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके साथ हनीमून पर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural Sex) बनाया, जिससे प्रताड़ित होकर उसे थाने जाना पड़ा और मामला दर्ज कराना पड़ा।
उसने इस दौरान मारपीट करने की भी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने सास-ससुर पर भी दहेज (Dowry) मांगने का आरोप लगाया है।
यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर-15 कि निवासी पीड़िता ने अपने पति और ससुराल वालों पर सिविल लाइंस थानें में दर्ज कराया है।
सास ने भी लिया बेटे का पक्ष
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
इतना ही नहीं, महिला ने जब पति की करतूत के बारे में अपनी सास को बताया तो उसने भी अपने बेटे का पक्ष लिया और कहा कि वो कनाडा (Canada) से आया है और वहां पर यह सब आम बात है।
विदेश ले जाकर खिलाई नशे की गोलियां
उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन वे लोग हनीमून (Honeymoon) के लिए विदेश चले गए। वहां पर भी उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए व पत्नी को नशे की गोलियां देकर उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा।
पति की इन हरकतों से परेशान वह महिला यह सब बातें किसी को बता भी नहीं पा रही थी और ज्यादा परेशान होने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।