हजारीबाग में दहेज के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: हंटरगंज वशिष्ठ नगर के अंतर्गत करेली बार पंचायत के बकायन गांव में सोमवार की देर शाम प्रेमन गंझू ने अपनी पत्नी भगीया देवी 21 की हत्या (Dowry Murder) लाठी से पीट-पीटकर कर  दी।

पुलिस ने आरोपी को (Accused) पकड़ कर जेल भेज दिया। मृतका दुर्गा पूजा को (Durga Puja) लेकर सामान खरीदारी के लिए जोरी बाजार गई थी बाजार से लौटने के बाद आरोपी (Accused) पति ने उसे बाजार जाने का कारण पूछा। इसी बीच दोनों में कहासुनी हुई। जिसके बाद

आरोपी पति ने लाठी से सिर पर

प्रहार कर दिया। परिजन इलाज के लिए जोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले (Primary Health Centre) गए जहां बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज (Magadh Medical College) एन्ड अस्पताल रेफर कर दिया गया अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसे मौत हो (Death) गई।

मृतका के पिता राजपुर थाना के चोरदार गांव निवासी जगदीश गंझू ने दहेज हत्या का मामला दर्ज (Murder Case Registered) कराया है।

उनका आरोप है कि एक साल पूर्व अपनी बेटी की शादी आरोपी दमाद के साथ किया था। उसी दिन से दहेज के (Dowry) लिए मोटरसाइकिल एवं नकदी की मांग कर रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article