गुमला में पति ने कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी दिलेश्वर खेरवार को गिरफ्तार कर लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केसेरका गांव में 35 वर्षीय महिला रंथी देवी की हत्या का मामला (Ranthi Devi Murder Case) सामने आया है। महिला की हत्या (Women Murder) उसके पति दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) ने ही की है।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुमला में पति ने कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार-Husband killed wife by hitting her with an ax in Gumla, accused husband arrested

कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या

मामले में मिली जानकारी के अनुसार दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दिलेश्वर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी रांथी देवी की हत्या (Ranthi Devi Wife Murder ) कर दी आरोपी पति ने महिला के गर्दन पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article