गुमला: जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केसेरका गांव में 35 वर्षीय महिला रंथी देवी की हत्या का मामला (Ranthi Devi Murder Case) सामने आया है। महिला की हत्या (Women Murder) उसके पति दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) ने ही की है।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दिलेश्वर खेरवार (Dileshwar Kherwar) अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दिलेश्वर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी रांथी देवी की हत्या (Ranthi Devi Wife Murder ) कर दी आरोपी पति ने महिला के गर्दन पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।