पश्चिमी सिंहभूम: चाईबासा (Chaibasa) जिले के चक्रधरपुर (Chakradharpur) में बुधवार सुबह नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट (IED Blast) की चपेट में आने से पति की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई।
पति-पत्नी सुबह अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहे थे
बताया जाता है कि गोइलकेरा थानांतर्गत (Goilkera Police Station) ईचाहातु में नक्सलियों के लगाए IED बम (IED Bomb) की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
धमाके में ईचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति (52) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नंदी पूर्ति ब्लास्ट (45) की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल भेजा गया
जानकारी के पति-पत्नी बुधवार की सुबह अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहे थे। मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों की ओर जाने के दौरान जमीन के नीचे लगा IED ब्लास्ट हो गया।
इससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से घर लाया गया था, जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई। घायल को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल (Goilkera Hospital) भेजा गया है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के SP आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच कर रही है।