गुमला में प्रेम प्रसंग के चक्कर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Central Desk
2 Min Read

GUMLA/गुमला: कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंह गांव में प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी की हंसुआ से हत्या कर दी। महिला का शव गुरुवार को खेत में मिला। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बागो बरला और उसकी पत्नी भुखली बरला (35) बुधवार को टंगरकेला बाजार गये थे। वहां से लौटते वक्त बागो ने रास्ते में हंसुआ से प्रहार कर पत्नी मार डाला।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी का कुलूसेरा के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह घर में आकर रहता था। इसलिए उसने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली।

महिला का शव गुरुवार को नरसिंहपुर अंबाटोली स्थित सरना स्थल के समीप एक खेत में मिला।

हत्या की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास कुमार लागुरी, पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान, बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा समेत कामडारा और रेड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगे हंसुआ को बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि आरोपित बागो बरला नरसिंगपुर गांव में हुए सनिका बरला हत्याकांड के मामले में भी जेल जा चुका है।

डेढ़ वर्ष जेल में रहने के बाद वह पांच माह पूर्व जेल से लौटा था।

Share This Article