चतरा: थाना क्षेत्र के हुमाजांग पंचायत के बिलासपुर गांव निवासी सुनील यादव की पत्नी किरण देवी के दहेज के लिए हत्या कर दी गई।
मृतका के पिता ने लिखित आवेदन प्रतापपुर थाना में साेमवार काे दिया।
सास लाटो देवी तथा ससुर बिफन यादव उर्फ बिफन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थाने में दिए आवेदन में मृतका के पिता प्रमोद यादव ने सास, ससुर एवं पति पर दहेज के लिए मारपीट करने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
थाना में दिए आवेदन में प्रमोद यादव ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व भी मेरे बेटी के ससुराल से 40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें से 20 हजार रुपए दे दिया गया था।
इसी बीच मैं अपने लड़की के बिदाई के लिए उसके ससुराल गया। जहां कहा गया कि बाकी पैसा दीजिए तब बिदाई होगा।
आवेदन के आलोक में प्रतापपुर थाना पुलिस ने लगाये गये आरोप का सत्यापन किया एवं सास तथा ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पति सुनील यादव कुछ दिन पहले ही बाहर कमाने के लिए गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सच्चाई का पता मालूम होगा।
सास लाटो देवी, ससुर विफन महतो व पति सुनिल यादव को आरोपी बनाया गया है।