खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा-सिसई रोड पर फुलकु नदी के पास रेशमा खातून (20) की हत्या (Reshma Khatoon Murder) कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति बारीडीह कुड़ू निवासी इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इमरान अंसारी (Imran Ansari) अपनी पत्नी को बारीडीह से लेकर बुधवार की रात मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल तोरपा थाना के कुदरी गांव आ रहा था। कुदरी से लगभग चार किमी पहले फुलकु नदी के पास अपनी पत्नी को खड़ाकर इमरान ससुराल कुदरी चला गया।
पुलिस ने इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया
ससुराल वालों को जानकारी दी कि रेशमा खातून की तबीयत काफी खराब है और वह आने में असमर्थ रही है। रात को लगभग नौ बजे इमरान के दोनों साले अमजद अंसारी और मुस्तकिम अंसारी इमरान के साथ घर से निकले।
फुलकु नदी के पास जमा बालू के ढेर पर उन्होंने देखा कि उसकी बहन रेशमा लहूलुहान पड़ी है। अपने भाइयों को देखकर उसने कुछ बताने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत (Death) हो गई। तुरंत तोरपा थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
रेशम के पिता मुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया कि दहेज (Dowry) के लिए इमरान ने उसकी बेटी को मार डाला। मुद्दीन ने बताया कि इसी वर्ष 20 जनवरी को उसका निकाह हुआ था। उसका दामाद इमरान अंसारी हमेशा अपाची बाइक, पलंग सहित अन्य सामान दहेज के रूप में मांग कर रहा था।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मुद्दीन बाइक नहीं दे सका और इमरान (Saka and Imran) ने रेशमा को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।