साहिबगंज: बुधवार की रात लोगाई गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Wife Murder) कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी पति संजय ठाकुर (Husband Sanjay Thakur) फरार हो गया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
विवाद में आक्रोशित पति ने उठाया ऐसा कदम
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय ठाकुर (Sanjay Thakur) बाबूपुर गांव का रहने वाला है। बुधवार को अपने ससुराल में अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
जिसके बाद आक्रोशित पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी सुनीता हांसदा की गला दबाकर हत्या (Wife Sunita Hansda Murder) कर दी।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 साल पहले संजय ठाकुर (Sanjay Thakur) ने शादी की थी। उसकी 2 साल की एक बच्ची भी है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई चल रही थी।