रांची में पति ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या, शव के पास बैठ गुजार दी पूरी रात

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव में आपसी विवाद में काशीनाथ मुंडा ने अपनी पत्नी मीना देवी की गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काशीनाथ मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच  कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बताया जाता है कि सोमवार रात दोनों पति-पत्नी के बीच भोजन करते समय कुछ बात को लेकर विवाद हो गया।

इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे गुस्साये पति ने पत्नी को पटक कर दबली से गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित पति पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास बैठा रहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को ओरमांझी पुलिस पहुंची और पत्नी के हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के दो बच्चे हैं।

घटना के दौरान दोनों बच्चे अपनी नानी के घर हजारीबाग में थे। घटना के वक्त भी घर पर सिर्फ पति और पत्नी ही मौजूद थे। फिलहाल पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है।

Share This Article