बोकारो में पति ने मारपीट कर पत्नी पर की तेजाब फेंकने की कोशिश, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

बोकारो : बेरमो थाना क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर ढोरी निवासी रेशमी देवी नामक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने व तेजाब फेंकने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

महिला के पति सुभाष स्वर्णकार व देवर कार्तिक स्वर्णकार को पुलिस की ओर से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

महिला के पांच बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्र व चार पुत्री हैं। बेटियों में एक दिव्यांग है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका विवाह पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकइयाटांड़ निवासी सुभाष स्वर्णकार से हुई थी।

विवाह के बाद वह अपने पति के साथ स्टाफ क्वार्टर ढोरी स्थित मायके में ही बस गई। शादी के बाद से ही पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article