चतरा: मामला प्रतापपुर शाखा थाना (Pratappur Branch Police Station) क्षेत्र के भरही पंचायत के टोला नैकडीह का है।
एक महिला गुलबिया देवी के खाते से अवैध रूप से 9500 सौ रुपए की किसी ने निकासी कर ली।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति संजय भारती सहित गांव के दो और साथी सकिंदर भारती और प्रमोद भारती साथ में पंजाब (Punjab) में रहकर मजदूरी (Labour) करते हैं।
संजय भारती ने अपनी पत्नी के खाते में 30 हजार रुपए डाले थे।
इसमें 10 हजार अपनी पत्नी के नाम का और 20 हजार रुपए गांव के दो मजदूर सकिंदर व प्रमोद के थे।
तीनों मजदूरों ने एक साथ एक ही खाते में 30 हजार रुपए भेजे थे।
पासबुक अपडेट करवाने पर पता चली पैसे गायब है
पैसा आने की जानकारी मिलने के बाद गुलबिया देवी गांव के ही बैंक के एक स्टाफ के पास जाकर पैसे की जांच करवाई, तो पता चला कि उनके खाते में 20 हजार ही हैं।
उसके बाद परेशान गुलबिया अगले दिन बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के प्रतापपुर शाखा पहुंची।
वहां अपना पासबुक अपडेट करवाई, तो पता चला कि उसके खाते से 9500 सौ रुपए निकाले गए हैं। जिसके बाद वह परेशान हो गई।
उसने कहा कि खाते से पैसे किसने निकाले पता नहीं। उसने बैंक में भी इसकी शिकायत की।
साथ ही रविवार को प्रतापपुर थाना पहुंची। वहां आवेदन देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।