लातेहार में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और बच्चे की मौत, एक घायल

इस संबंध में थाना प्रभारी (Station Incharge) धर्मेंद्र महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर गांव के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत एक बच्चे की मौत हो गई।

वही इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर विजय गंझु के रूप में की जा रही है।वह दामोदर गांव चंदवा का रहने वाला था।

ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को मार दी जोरदार टक्कर

बताया जाता है कि विजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकईयाताड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आया था। बाजार से वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदवा की ओर लौट रहा था।

इसी बीच सामने से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में विजय तथा उसके एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि घायल पत्नी और एक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

लेकिन जांच के दौरान चिकित्सकों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है , जो विजय गया गंझू का है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article