नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा जनपद (Agra) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
शादी के बाद सुहागरात (Firstnight of Marriage) की सेज पर एक दूल्हे को पता चला कि उसकी पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) विकसित नहीं हुए हैं।
सुहागरात पर संबंध बनाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई, उसके बाद वह रिश्ते बचाने के लिए अपने परिवार और अन्य लोगों से यह बात छुपाए रहा।
समय गुजरता गया लेकिन बाद में भी महिला में कोई बदलाव नहीं हुए। उसके अंग उसी तरह रह गए।
गुपचुप तरीके से उपचार कराने लेकर पहुंचा अस्पताल
काफी दिन तक इसी तरह चलता रहा और पत्नी के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने में पति नाकाम रहा।
ऐसे में उसने पत्नी का उपचार कराने की ठानी और गुपचुप तरीके से अस्पताल में उपचार कराने लेकर पहुंचा।
कभी नहीं बन सकती मां
अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के Private Parts कभी विकसित नहीं हो सकते और वह कभी मां भी नहीं बन सकती है।
सच्चाई सामने आने के बाद पति के पैरों तले जमीन खिसक गई।
शून्य घोषित कर दिया
ऐसे में अपने एक दोस्त अधिवक्ता के माध्यम से वह न्यायालय (Court) में पहुंचा और वाद दाखिल किया।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो वाद दाखिल किए जाने के बाद 7 साल तक मुकदमा चलता रहा।
दोनों पक्षों की सुनवाई और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अब अदालत द्वारा शादी को शून्य घोषित कर दिया गया।