Absconding Accused of Arms Act Arrested : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के अधार पर Arms Act के फरार आरोपी को जपला स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
मामले में SDPO मुकेश कुमार महतो ने बताया उक्त आरोपी मीष यादव लोटनियां गांव का रहने वाला है।
उन्हें जपला स्टेशन के समीप आरोपी के देखने जाने की मिली गुप्त सूचना का सत्यापन कराने के बाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिस पर उसे Japla Railway Crossing के पास से पुलिस ने धर दबोचा।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से आश्वयक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मनीष के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 65 / 24 के तहत Arms Act के तहत दर्ज मामले का फरारी है।
SI शशि शेखर पांडेय ने बताया कि आरोपी अवैध पिस्टल से फायरिंग करने के दौरान दंगवार ओपी प्रभारी संजय यादव दलबल के पहुंचने पर मौके से भाग निकला था।