अगले माह जल्द मार्केट में आ रहा Hyundai Car Creta का फेसलिफ्ट मॉडल, ऐसी डिजाइन…

इसी के साथ बड़ा रेडिएटर ग्रिल, नई LED टेल लाइट भी इसमें दी जाएगी। इसी के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा। कार को पैरामीट्रिक डायनेमिक डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

Hyndai Creta Facelift 2024: शानदार कार क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल (Creta Facelift Model) अगले साल 16 जनवरी 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। KIA सेल्टॉस फेसलिफ्ट में डिजाइन को शानदार तरीके से बदला गया है। कार में नए LED हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे।

इसी के साथ बड़ा रेडिएटर ग्रिल, नई LED टेल लाइट भी इसमें दी जाएगी। इसी के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन (Parametric Jewel Grill Design) दिया जाएगा। कार को पैरामीट्रिक डायनेमिक डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है।

SUV में नए अलॉय व्हील (New Alloy Wheels) दिए जाएंगे जो 18 inch तक होंगे। कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि कार की कलर थीम नई होगी और Upholstery को भी बदला जाएगा।

अगले माह जल्द मार्केट में आ रहा Hyundai Car Creta का फेसलिफ्ट मॉडल, ऐसी डिजाइन… - Facelift model of Hyundai Car Creta is coming in the market soon next month, such design…

फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स दी जाएंगी

कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले दिया जाएगा। फिलहाल कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (Naturally Aspirated) पेट्रोल इंजन आता है। ये इंजन 113 BHP की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाता है जो 114 BHP की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं नया इंजन 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा।

अगले माह जल्द मार्केट में आ रहा Hyundai Car Creta का फेसलिफ्ट मॉडल, ऐसी डिजाइन… - Facelift model of Hyundai Car Creta is coming in the market soon next month, such design…

Creta के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।वहीं 10.25 इंच का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infotainment System) दिया जाएगा।

कार में अब आपको फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स (Front Ventilated Seats) दी जाएंगी। Creta में फिलहाल आ रहा इंजन Continue किया जाएगा, हालांकि इसमें एक और नया इंजन भी पेश किया जाएगा।

Share This Article