नई दिल्ली: Hyundai की एक पॉपुलर कार I-20 के डीजल (Diesel) वेरिएंट को ह्युंडई बंद करने जा रही है।
देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक (Hatch Back) में से एक आई 20 का डीजल वेरिएंट मार्केट में सेल फिगर को देखते हुए तीसरे पायदान पर आता है। लेकिन अब इसके बंद होने के बाद कंपनी के पास इस सेगमेंट (Segment) में कोई भी गाड़ी नहीं रहेगी।
इस संबंध में कुछ समय पहले Hyundai की तरफ से आए आधिकारिक बयान में दो बातों का हवाला देकर आई 20 के डीजल वेरिएंट को बंद करने की बात कही गई थी।
I-20 का डीजल वेरिएंट बंद करने का कारन
पहला कारण I-20 का डीजल वेरिएंट बंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण सरकार की तरफ से एमिशन नॉर्म्स को सख्त करना है। BS-6 स्टेज 2 को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जा रहा है। ऐसे में आई 20 के डीजल वेरिएंट को कंपनी BS-6 स्टेज टू के नॉर्म्स के अनुसार Upgrade नहीं कर रही है।
कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है और 31 मार्च 2023 के बाद कार की सेल भी बंद कर दी जाएगी।दूसरा कारण इस पॉपुलर हैचबैक को बंद करने के पीछे दूसरी बड़ी वजह है सप्लाई चेन (Supply Chain) की प्रॉब्लम।
क्या I-20 का नया वर्जन आने वाले समय में लॉन्च होगा?
I-20 को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करना एक बड़ा काम है और सप्लाई चेन की लंबे समय से चल रही प्रॉब्लम्स इसको और रोक रही हैं।
कंपनी के सामने वर्तमान की गाड़ियों के प्रोडक्शन में समस्या है और ऐसे में किसी पुराने इंजन (Engine) को अपडेट करना एक बड़ा काम होगा।
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या I-20 का नया वर्जन आने वाले समय में लॉन्च होगा? ऑटो एक्सपर्ट्स (Auto Experts) की मानें तो कंपनी जल्द ही इसके नए अवतार को मार्केट में पेश कर सकती है।