Hyundai i20 Premium Hatchback : एक ओर जहां भारत (India) में कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturers)अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Price Hike) कर रही है तो वहीं दूसरी ओर Hyundai ने देश में अपनी एक पॉपुलर (popular) कार को सस्ता करने का फैसला लिया है।
Hyundai ने अपनी Hyundai i20 Premium Hatchback की कीमत घटा दी है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट
मिली जानकारी के अनुसार, Hyundai i20 Hatchback के Sportz एडिशन (Edition) की कीमत में बदलाव किया गया है। जिसके बाद Hyundai i20 Sportz वेरिएंट (Variant) अब 3,500 रुपये सस्ता हो गया है।
कीमत में बदलाव के बाद अब i20 Sportz की कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 Sportz IVT की कीमत 9.07 लाख रुपये है।
आखिर क्यों कम हुई इतनी पॉपुलर कार की कीमत
आपको यह भी बता दें कि सब-4 मीटर SUV से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Hyundai i20 Company के लिए एक बहुत अच्छी विक्रेता बनी हुई है।
ऐसे में, किसी को हैरानी हो सकती है कि इस Hatchback की कीमत में अचानक कटौती क्यों की गई। हालांकि इसकी एक वजह है। दरअसल Company ने इसमें एक फीचर की कटौती की है।
इन फीचर्स को किया गया रिमूव
Hyundai ने इस वेरिएंट (Variant) में मिलने वाले ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर (Automatic Climate Control Feature) को हटा दिया है और इसकी जगह हीटर के साथ एक पारंपरिक मैनुअल (Manual) AC दिया है।
जहां कुछ ग्राहकों के लिए यह सामान्य बात हो सकती है, जबकि कुछ ग्राहकों को यह निराश कर सकती है।
इंजन और पावर
Hyundai i20 स्पोर्ट्स ट्रिम लेवल (Sports Trim Level) को दो ऑप्शन (Option) के साथ आता है। इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड (Naturally-Aspirated) इंजन मिलता है, जो 81.8bhp की पावर और 114.7nm का पीक टॉर्क (Peak Torque) पैदा करता है।
इस इंजन में iVT गियरबॉक्स (Gearbox) भी दिया गया है। वहीं दूसरा इंजन 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (Turbocharged Petrol) है, जो 118.4bhp की पीक पावर (Peak Power) और 172Nm का Peak Torque देता है।