Hyundai Mufasa : South Korean कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने व्हीकल लाइन-अप (Vehicle Line-Up) को नया अपडेट देने की तैयारी में जुटी है।
इस दौरान कंपनी ने ग्लोबल मार्केट (Global Market) में अपनी नई SUV Hyundai Mufasa के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है।
हालांकि आकर्षक लुक और दमदार स्पोर्टी स्टांस (Sporty Stance) से लबरेज इस SUV को कंपनी ने फिलहाल चीन के बाजार के लिए तैयार किया है।
बताया जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन (Production Version) को कंपनी अप्रैल महीने में शंघाई मोटर शो में पेश करेगी।
युवाओं को आकर्षित करेगा ये SUV
इस नई SUV का नाम डिज्नी के मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘द लॉयल किंग’ (The Loyal King) कैरेक्टर ‘मुफासा’ से प्रेरित बताया जा रहा है।
संभव है कि कंपनी इस SUV को पहले चीन (China) के बाजार में पेश करे उसके बाद इसे अन्य मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा।
ग्लोबल मार्केट में ये SUV Hyundai Creta (iX25 चीन में) और हुंडई टक्सन के बीच पोजिशन करती है।
हालांकि Sporty Look और कूपे स्टाइल डिज़ाइन के कारण ये SUV मुख्य रूप से युवाओं को आकर्षित करेगी।
पांच सीटों वाली SUV की लंबाई 4.4 मीटर
कुल पांच सीटों वाली इस SUV की लंबाई 4.4 मीटर है, यानी कि लंबाई में ये इंडियन मार्केट (Indian Market) में मौजूद हुंडई क्रेटा से बड़ी है।
Hyundai Creta 4.3 मीटर लंबी है। कंपनी इस SUV में 2.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन (Natural Aspirated Petrol Engine) इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 159Hp की पावर जेनरेट करता है।
इस SUV का डिज़ाइन काफी आकर्षक है, कंपनी ने इसमें ‘X’ शेप फ्रंट ग्रिल दिया है जो वर्टिकली डिज़ाइन किए गए हेडलैंप के साथ आता है।
इसमें 2D Hyundai का लोगो देखने को मिल रहा है, जैसा कि अपडेटेड ग्रैंड I10 और ऑरा में दिया गया था।
डिजाइन है बेहद ही शानदार
Hyundai Mufasa के फ्रंट बम्पर में कट्स और क्रीज़ (Cuts and Creases) का अपना सेट दिया गया है और कंट्रास्ट ब्लैक (Contrast Black) में एक चौड़ा एयर डैम इसे बेहतर लुक प्रदान करता है।
पियानो ब्लैक कलर फ्रंट ग्रिल में पैरामीट्रिक डिज़ाइन (Parametric Design) का मिक्सचर देखने को मिल रहा है।
SUV के दरवाज़ों पर दी गई ब्लैक क्लैडिंग और स्क्वॉयर व्हील आर्क (Black cladding and Squared Wheel Arches) इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक लुक देते हैं।
इसमें ब्लैक्ड-आउट पिलर (Blacked-Out Pillar) के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस और थोड़ा टेपर्ड रूफलाइन भी दिया गया है।
SUV के पिछले हिस्से में ओवल टेल लैंप डिजाइन दिया गया है, जो किआ EV6 जैसा दिखता है।
18 इंच का व्हील
इस कॉन्सेप्ट SUV (Concept SUV) में कंपनी ने 18 इंच का व्हील दिया गया है इसके अलावा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और क्रॉसओवर (High Ground Clearance and Crossover) का लुक इस SUV को एक बेहतर ऑफरोडर बनाता है।
इसमें फ्रंट और रियर बंपर पर नए फॉक्स एल्युमिनियम एक्सेंट, नए साइड सिल्स (New Side Sills) और बोट हैंडल दिए गए हैं।
इसके अलावा भी इस SUV में कई ऐसे एक्सेंट देखने को मिलते हैं जो इसे बेहतर क्रॉसओवर बनाने में मदद करते हैं।
क्या भारत में लॉन्च होगी Hyundai Mufasa
हालांकि अभी इस SUV को इंडियन मार्केट (Indian Market) में पेश किए जाने के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
हालांकि जिस तरह से भारतीय बाजार में SUV वाहनों की Demand है उसे देखते जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे भविष्य में यहां के बाजार में भी पेश कर सकती है।
हाल ही में Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल (Next Generation Model) को लॉन्च किया था।
इस सेडान कार (Sedan Car) की शुरुआती कीमत 10।90 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट (Top Variant) के लिए 17।38 लाख रुपये तक जाती है।