Hyundai Ioniq-6 का दुनिया में जलवा, ‘वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर’ के खिताब पर जमाया कब्जा

Hyundai मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO जैहून चांग (Jaehoon Chang) ने कहा कि हम लगातार दो साल इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के लिए रोमांचित हैं

News Desk
2 Min Read
#image_title

Hyundai Ioniq 6 : साउथ कोरियाई कार कंपनी Hyundai की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 ने दुनिया की बेस्ट कार (Best Car) का अवॉर्ड (Award) जीता है। इसे वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड दिया गया है।

इसके अलावा Ioniq 6 ने वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (World Electric Vehicle) और वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर अवॉर्ड (World Car Design of the Year Award) भी जीते हैं।

Ioniq 6 के अलावा वर्ल्ड लग्जरी कार का अवॉर्ड Lucid Air, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार का अवॉर्ड किआ EV6GT और वर्ल्ड अर्बन कार का अवॉर्ड Citroen C3 को मिला है।

Hyundai Ioniq-6 का दुनिया में जलवा, 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' के खिताब पर जमाया कब्जा- Hyundai Ioniq-6 won the title of 'World Car of the Year'

अवार्ड जीतने पर क्‍या बोले कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO

Hyundai मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO जैहून चांग (Jaehoon Chang) ने कहा कि हम लगातार दो साल इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के लिए रोमांचित हैं, जो Hyundai मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) में Ionic-6 जैसी EV को बाजार में लाने के लिए जबरदस्त प्रतिभा और हर किसी के अविश्वसनीय प्रयासों को पहचानता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह सम्मान इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) में वैश्विक नेता होने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और स्मार्ट मोबिलिटी (Smart Mobility) समाधान प्रदाता के रूप में हमारे प्रयासों को मजबूत करने के लिए काम करेगा।

Hyundai Ioniq-6 का दुनिया में जलवा, 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' के खिताब पर जमाया कब्जा- Hyundai Ioniq-6 won the title of 'World Car of the Year'

Ioniq 6 की विशेषताएं

Ioniq 6 में व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Driver Assistance System) और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी, बड़ा और एर्गोनोमिक इंटीरियर 2,950 mm लंबे व्हीलबेस, Dual Color Ambient Lighting, स्पीड सिंक लाइटिंग, EV परफॉर्मेंस ट्यून-अप और इलेक्ट्रिक एक्टिव साउंड डिजाइन दिए गए हैं।

Hyundai Ioniq-6 का दुनिया में जलवा, 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' के खिताब पर जमाया कब्जा- Hyundai Ioniq-6 won the title of 'World Car of the Year'

TAGGED:
Share This Article