5 Upcoming Electric Car: इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर सेगमेंट में Tata Motors का जलवा है, लेकिन आने वाले समय में इस देशी कंपनी के लिए काफी सारी चुनौतियां आने वाली हैं।
जी हां, अगले एक से दो साल के अंदर इंडियन मार्केट में 5 प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें Tata Motors की हैरियर ईवी और कर्व ईवी (Harrier EV and Curve EV) के साथ ही मारुति सुजुकी की EVX , Honda की Elevate EV and Hyundai’s Creta EV हैं।
टाटा कर्व ईवी
Tata Motors की आगामी इलेक्ट्रिक कारों में कर्व EV भी है। इस Electric SUV को अगले साल मार्केट में पेश किया जा सकता है।
Tata Nexon EV के मुकाबले बड़ी बैटरी और बेहतर फीचर्स से लैस इस Electric SUV का लुक बेहद जबरदस्त है।
होंडा एलिवेट ईवी
Honda ने हाल ही में अपनी मिडसाइज एसयूवी एलिवेट लॉन्च (Midsize SUV Elevate launched) की है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) समेत अन्य SUV से है।
अब एलिवेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है, जिसमें 500 किलोमीटर तक की रेंज के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स दिखेंगे।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स
Maruti Suzuki ने Auto Expo 2023 में अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स (Electric SUV EVX) के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था और अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की टेस्टिंग (Production ready model Testing ) भी शुरू हो चुकी है।
माना जा रहा है कि अगले साल Maruti EVX को शानदार लुक और फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी बैटरी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
हुंडई क्रेटा ईवी
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज SUV है और अब आने वाले समय में इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पेश करने की तैयारी है।
क्रेटा EV का फ्रंट लुक थोड़ा अलग होगा और इसमें काफी सारे Updated फीचर्स मिलेंगे। Hyundai Creta EV की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।
टाटा हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल Auto Expo में अपने आगामी इलेक्ट्रिक वीइकल्स शोकेस किए थे और इनमें सबसे ज्यादा क्रेज हैरियर EV को लेकर है।
हैरियर EV को टाटा की सेकेंड जेनरेशन प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा और इसमें 50-60 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।