पता चल गया, पता चल गया कि क्या हो रहा था बाथरूम में, देखने वाले ने बता दिया तो…

News Aroma Media
3 Min Read

Letter To Lady : जब घरों में मरम्मत (Home Repairs) का काम चल रहा होता है तो कई बार कुछ काम रह भी जाता है। इसी कड़ी में खिड़की के कुछ काम भी रह जाते हैं।

कुछ समय पहले England से एक ऐसा मामला सामने आया था जब एक महिला उस समय चकित रह गई जब उसे एक चिट्ठी मिली और उसमें लिखा था कि आपके पास रूम की खिड़की से सब कुछ दिखता रहता है।

चिट्ठी लिखने वाले ने अपनी पहचान छिपाते हुए चिट्ठी (Letter) में ऐसी-ऐसी चीजें लिख दीं कि महिला यह सब पढ़कर शर्म से पानी-पानी हो गई।

पता चल गया, पता चल गया कि क्या हो रहा था बाथरूम में, देखने वाले ने बता दिया तो…-I came to know, I came to know what was happening in the bathroom, when the onlooker told…

पहचान तो नहीं बताई, पर काफी कुछ लिखा

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक यह मामला कुछ पुराना है। घटना के दौरान डेली मेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि Stockport में रहने वाली एक महिला के साथ यह सब हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया (Local Media) के हवाले से बताया कि महिला अपने पूरे परिवार के साथ ही उस घर में रह रही थी, लेकिन तभी अचानक उनके दरवाजे पर एक चिट्ठी मिली।

चिट्ठी में उस महिला के बाथरूम (Women’s Bathroom) के बारे में लिखा गया था। जिसने अपनी पहचान तो नहीं बताई थी लेकिन काफी कुछ लिखा था।

चिट्ठी लिखने की वजह

चिट्ठी में लिखा गया था कि जब आप लोग नहाते हैं तो आपकी बाथरूम की खिड़की से सब कुछ दिखाई देता है। बाथरूम की खिड़कियों में कुछ लगाने की जरूरत है।

चिट्ठी में उस शख्स ने यह भी लिखा कि मैं दरवाजा खटखटाकर आप लोगों को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था, इसलिए चिट्ठी लिखनी पड़ गई है।

चिट्ठी पढ़कर महिला बहुत ही हैरान रह गई। उसने तत्काल अपने बाथरूम की खिड़की (Bathroom Window) की मरम्मत कराई तब जाकर यह सही हुई।

पता चल गया, पता चल गया कि क्या हो रहा था बाथरूम में, देखने वाले ने बता दिया तो…-I came to know, I came to know what was happening in the bathroom, when the onlooker told…

खिड़की बाहर से थी ट्रांसपैरेंट

डेली मेल (Daily Mail) की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला ने यह भी बताया कि उससे बस यही गलती हो गई कि खिड़की बाहर से Transparent थी और वह समझ नहीं पाई।

शायद यही वजह है कि बाहर से सब कुछ दिख रहा था। फिलहाल महिला ने खिड़की की मरम्मत फिर से कराई और तब जाकर वह सही हुई। यह मामला कुछ पुराना जरूर है लेकिन इन दिनों फिर से Viral  हुआ है।

Share This Article