मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं: परेश रावल

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ ही में इस दौरान उनके संपर्क में आए लोगों को अपना टेस्ट करवाने की भी सलाह दी।

परेश रावल ने ट्वीट कर कहा, दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। बीते 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, मैं उन सबसे अपना कोविड टेस्ट करवाने का अनुरोध करता हूं।

उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे दोस्त। मेरा प्यार और मेरी दुआ हमेशा साथ है।

राहुल देव लिखते हैं, जल्द स्वस्थ हो जाओ परेश भाई। शुभकामनाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

रणवीर शौरी लिखते हैं, मैं आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं सर।

परेश रावल आने वाले समय में बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म तूफान में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाले हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री म्रुनल ठाकुर भी हैं।

यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई को रिलीज होगी।

Share This Article