रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने कहा है कि राज्य स्थापना दिवस पर टॉफी एवं टी-शर्ट की खरीद और गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम के नाम पर फर्जीवाड़ा के मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं।
समय आने पर उन सबूतों को सार्वजनिक करने के साथ ही कोर्ट के समक्ष भी रखूंगा।
वे वर्ष 2016 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खरीदे गए टॉफी एवं टी-शर्ट के मामले में रघुवर सरकार को क्लीन चिट दिए जाने पर पलटवार करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से जवाब मिलने से पहले ही मामला मीडिया में आ गया। अच्छी बात है।
अगर वही जवाब मुझे मिलता है तो मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं। राज्य स्थापना दिवस के नाम पर खरीदे गए टॉफी और टी-शर्ट से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।