नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा के 118वें दिन अपनी दसवीं प्रेसवार्ता कर हरियाणा (Haryana) में एक संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ‘जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आपके दिमाग में है मैंने मार दिया उसको’।
इस यात्रा में सर्द मौसम के बावजूद उनके T-Shirt पहनने को लेकर राहुल ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मैं तपस्वी था अब भी हूं।
चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह अपना काम कर रहे हैं। ये देश तपस्वियों का हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा सर्दी के समय T-Shirt पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से डांट पड़ी।
उन्होंने कहा कि हाथ का निशान जो कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का सिंबल है, यह अभय मुद्रा है। गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक (Guru Nanak) भी इस मुद्रा में देखे जाते हैं। ये शिव की पहचान है जोकि एक तपस्वी समझ सकता है।
राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा से इसे जोड़ते हुए कहा कि आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है। हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है।
राहुल ने कहा वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में है और उन्होंने BJP पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि BJP उनकी पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वी की पार्टी है।
राहुल ने कहा, “जब अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो लेकिन पार्टी के कार्यक्रम हैं जो भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद भी जारी रहेंगे। और इस यात्रा के नतीजे उसके बाद ही सामने आएंगे।”
BJP पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा..
उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य BJP के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है। ये विचारधारा की यात्रा है।
BJP पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “BJP जबरदस्ती लोगों पर अपनी पूजा थोप रही है, इसलिए PM किसी से बातचीत करने नहीं आते हैं।”
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है और जनवरी में श्रीनगर में समाप्त होगी। यात्रा पंजाब, फिर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।