कल्याणी (पश्चिम बंगाल): रियल कश्मीर एफसी और गोकुलम केरल एफसी के बीच कल्याणी स्टेडियम में शनिवार को खेला गया आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट का मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होने के बाद केरल के पांच मैचों में सात अंक हैं जबकि कश्मीर के चार मैचों में छह अंक हैं।
केरल की टीम मैच के शुरुआत से ही आक्राामक खेल का प्रदर्शन कर कश्मीर पर बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रही थी। कश्मीर के डिफेंस के आगे हालांकि केरल की रणनीति कारगार साबित नहीं हो सकी और मैसन रोबर्टसन के नेतृत्व में कश्मीर ने केरल के आक्रमण का बखूबी जवाब दिया।
मैच के 11वें मिनट में सेना राल्टे ने मौके के भुनाते हुए गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
इसके बाद 20वें मिनट में मयंकानन ने फिलिप एडजाह को चकमा देते हुए गोल करने का मौका बनाया लेकिन वह भी गोल करने में सफल नहीं हो सके ।
कश्मीर की तरफ से स्ट्राइकर एदेफेमी ने 38वें मिनट में गोल करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। पहले हॉफ तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
दूसरे हॉफ में कश्मीर को एदेफेमी ने एक बार फिर मौका दिलाया लेकिन केरल के डिफेंस ने उनसे यह मौका छीन लिया।
तीन मिनट बाद ही केरल की ओर से एमिल बेनी ने आ्रकमण करने की कोशिश की लेकिन कश्मीर के गोलकीपर के शानदार प्रयास ने गोल होने से बचा लिया।
दोनों टीमों ने अंत तक गोल करने के कई ्रपयास किए लेकिन निर्धारित 90 मिनट तक कोई गोल नहीं होने के कारण मुकाबला ड्रॉ रहित समाप्त हुआ।