नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि सिर्फ एक बार फोटो खिंचवाने के चलते कपड़े और जूतों पर अधिक पैसे खर्च करने की बात उनकी समझ से बाहर है और इसी वजह से वह अपने कपड़े व जूते दोहराती हैं।
सुष्मिता कहती हैं, अपने परिधानों का चुनाव करते वक्त मैं फैशन क्रिटिक्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। बात जूते की हो या कपड़ों की, आराम व सहजता को सबसे पहले प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।
हो सकता है कि फैशन के दिग्गज हमेशा मेरी सराहना न करते हो, लेकिन मेरा फैशन मेरे लिए है और मैं इसमें कम्फर्टेबल हूं। मैं अपने कपड़े और जूतों को दोहराती हूं क्योंकि एक बार फोटो खिंचवाने के चलते अधिक से अधिक पैसा इन पर खर्च करने की बात मेरी समझ से बाहर है।
अभिनय परियाजनाओं की बात करें, तो साल 2015 में बंगाली फिल्म निर्बाक में काम करने के बाद इस साल सुष्मिता ने वेब सीरीज आर्या के साथ अपनी दमदार वापसी की और फिलहाल वह एक डिजिटल रिएलिटी फैशन शो मिंत्रा फैशन सुपरस्टार को जज कर रही हैं।