मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : बाबिल खान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी हुईं यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता और खुद की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा।

शेयर तस्वीर में इरफान खान नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर मोर बैठा है। वह मोर की तरफ देखते हुए मुस्करा रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, रूह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता।

बाबिल ने लिखा, मुझे अभी भी ऐसी लगता है जैसे आप लंबे शूट पर गए हैं, कई दिनों के लिए। और वहां से आप लौट आएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article