IAS छवि रंजन ने ED से दो सप्ताह का मांगा समय

दूसरी ओर ED ने इस मामले में एडिशनल रजिस्ट्रार, कोलकाता त्रिदीप मिश्रा (Trideep Mishra) को समन भेजकर दो मई को ED ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है

News Desk
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बरियातू (Bariatu) स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा था।

इससे पहले गुरुवार को IAS छवि रंजन ने ED के समक्ष उपस्थित होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।

दूसरी ओर ED ने इस मामले में एडिशनल रजिस्ट्रार, कोलकाता त्रिदीप मिश्रा (Trideep Mishra) को समन भेजकर दो मई को ED ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

Share This Article