IAS KK सोन और आराधना पटनायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित

दोनों अधिकारी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली (New Delhi) जाएंगे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य सरकार (State Government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों केके सोन और आराधना पटनायक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के लिए विरमित कर दिया है।

KK सोन अब भारत सरकार के श्रम नियोजन मंत्रालय (Ministry of Labor Planning) के संयुक्त सचिव के पद पर योगदान देंगे।

वहीं, आराधना पटनायक संयुक्त सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पद पर योगदान देंगी।

केके सोन भू राजस्व विभाग के सचिव के पद पर थे। वहीं आराधना पटनायक वाणिज्य कर विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित थीं।

दोनों अधिकारी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली (New Delhi) जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article