नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को राज्य में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान (Search Operation) चलाने के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारी रानू साहू (IAS Officer Ranu Sahu) को गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी ED द्वारा दर्ज एक नए PMLA मामले के सिलसिले में की गई। ED ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों ने दावा किया कि PMLA मामला कथित चावल घोटाले से जुड़ा हो सकता है।
साहू के अलावा ED की टीम ने प्रदेश कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के परिसरों की भी तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान ED टीमों को CISF कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
शुक्रवार को ED ने रायपुर के देवेंद्र नगर में अग्रवाल और साहू के परिसरों की तलाशी ली। ED की एक और टीम कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के ठिकाने पर देखी गई।
छापेमारी के दौरान CISF जवानों ने किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया और फिर ED की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।
18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ED को 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की गहन जांच करने का निर्देश दिया था।
कौन हैं रानू साहू
साहू राज्य की दूसरी IAS अधिकारी हैं, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया है। 2010 बैच के छत्तीसगढ़-कैडर के IAS अधिकारी साहू वर्तमान में राज्य कृषि विभाग के निदेशक के रूप में तैनात हैं। इस पोस्टिंग से पहले वह कोयला समृद्ध कोरबा और रायगढ़ जिलों के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी थीं।
2009 बैच के IAS अधिकारी समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi) को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी राज्य में कथित कोयला लेवी और शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसमें उसने राजनेताओं और उनसे जुड़े लोगों के अलावा कुछ प्रमुख नौकरशाहों को भी गिरफ्तार किया है।