रांची: निलंबित IAS पूजा सिंघल (Puja Singhal) के पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) की अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) पर रांची ईडी की कोर्ट में सुनवाई हुई।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान ईडी (ED) की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया है।
ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए ईडी की स्पेशल कोर्ट ने एक सप्ताह में जवाब दायर करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 28 सितम्बर को होगी।
अभिषेक झा की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने रखा पक्ष
ED कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा (PK Sharma) की कोर्ट में अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
अभिषेक झा की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी (Vishwajeet Mukherjee) और ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार (Aatish Kumar) ने पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में अभिषेक झा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
उनके खिलाफ कोर्ट से समन (Summons) जारी हुआ है, जिसके बाद अग्रिम जमानत याचिका के लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई है।