IAS Pooja Singhal Bail Application : देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में हियरिंग हुई।
इस दौरान ED की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि एजेंसी के द्वारा जिस गवाह की गवाही कराई जानी थी, उसकी गवाही पूरी नहीं हुई है। इसके बाद कोर्ट (Court) ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जनवरी 2024 निर्धारित की है।
सुधांशु धूलिया की बेंच में सुनवाई हुई
बता दें कि इसी वर्ष 12 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की आरोपी निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था। तब से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में सुनवाई हुई। पूजा सिंघल की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने बहस की ED की ओर से ASG (असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल) S V Raju ने बहस की।